खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्यों के लिए चंबा के अजय शर्मा को सीएम ने किया सम्मानित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की ओर से हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कालेज के सरदार सोभा सिंह सभागार में सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस कार्यक्रम में प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों को समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया, जिसमें जिला चंबा के पहले अंतर्राष्ट्रीय पैरा वॉलीबॉल खिलाड़ी अजय कुमार शर्मा को भी खेल के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य वह प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री ने शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

अजय ने बताया कि वो बचपन से ही खेलों के साथ जुड़े हैं। उनका मकसद जिले व प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों के साथ जोड़ना है, ताकि आज का युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य बना सके। अजय अभी तक एक इंटरनेशनल ओर छह नेशनल पैरा स्पोर्ट्स में खेल चुके हैं।उसके साथ ही ग्यारह नेशनल डिफरेंटली एबल क्रिकेट में खेल चुके है। इसके साथ साथ जिला व राज्य स्तर पर भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुके हैं। अजय जिला चंबा के यूथ स्पोर्ट्स आइकन अवॉर्ड से भी सम्मानित है।

 

अजय ने इस सम्मान के लिए दिव्य हिमाचल न्यूज़ पेपर (चैनल) के एमडी मान भानू धमीजा का तथा चीफ़ एडिटर अनिल सोनी का स्थानीय संपादक संजय अवस्थी और साथ में उनकी स्मस्त टीम का और खासतौर पर जिला चंबा दिव्य हिमाचल न्यूज के मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा का तथा प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री नंद कुमार चौधरी, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा, चेयरमैन पर्यटन निगम आरएस बाली, अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. विवेक सिंह,और क्यूरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के एम डी अमित सिंगला का धन्यवाद किया।

अजय ने बताया कि उन्हें सर्वश्रेठ हिमाचली खिलाड़ी अवॉर्ड मिलना उनके ओर परिवार सहित जिला चंबा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अजय ने इसका श्रेय अपने माता-पिता बड़े भाई नितिन शर्मा पूरे परिवार सहित अपने गुरुजनों अथवा सभी सहयोगी साथियों को दिया है, जिन्होंने हर मुसीबत में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *