खेल-खेल में हुई बच्ची की मौत : मंदिर जाने के लिए कर रही थी ज़िद गलती से लगा फंदा

Spread the love

आवाज़ ए  हिमाचल 

30 मार्च। हैदराबाद में बीते दिनों नौ साल की बच्ची की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। जांच में पता चला है कि बच्ची ने अपने भाई को मंदिर चलने के लिए मनाने को लेकर धमकाया था। इसी दौरान गलती से उसके गले में फंदा कस गया था। मामला 23 मार्च का है। इस दिन शहर के सैदापैठ इलाके की खाजा कॉलोनी में नौ साल की बच्ची नेनावथ श्रीनिधि की खुदकुशी की खबर आई थी। घटना को लेकर उसके माता-पिता ने शंका जाहिर की थी। पुलिस भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि संभवत: गलती से फंदा कसने से बच्ची की मौत हुई।


घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने गए थे। घर में बच्ची के अन्य भाई—बहन मौजूद थे। जब उन्होंने कोहराम मचाया तो आसपास के लोगों को घटना का पता चला और वे मौके पर पहुंचे। तब लगा कि बच्ची ने कूदने की रस्सी से फांसी लगा ली है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेनावथ अपने छोटे भाई से मंदिर चलने की जिद कर रही थी, लेकिन वह टाल रहा था। इसी दौरान उसने भाई को धमकी दी कि यदि वह नहीं चला तो मैं फांसी लगा लूंगी। उसने पहले भी कई बार धमकाते हुए फांसी लगाने का प्रयास किया था। आखिरकार यह प्रयास अंतिम साबित हुआ और उसकी जान चली गई। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *