आवाज़ ए हिमाचल
गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )
1 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में खेल मैदान की दयनीय हालत को लेकर एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष संजय राणा की अगुवाई में एनएसयूआई के छात्रों द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई। संजय राणा ने कहा कि डिग्री कालेज राजगढ़ के नए भवन के बनने के 5 वर्ष बाद भी विद्यार्थी खेल मैदान की सुविधा से वंचित है | उन्होंने कहा कि खेल मैदान का कार्य आरम्भ तो किया गया था लेकिन अधर में लटका कर छोड़ दिया गया है | केम्पस अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि मैदान न होने के कारण खेलो में रुची रखने वाले विद्यार्थियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
तथा वे प्रतियोगिताओं में भाग लेने से भी वंचित हो रहे हैं । विशेषकर फिजिकल एजुकेशन के छात्रों को दौड़ लगाने के लिए सड़क में जाना पड़ता है । लेकिन विधायक व सरकार की राजगढ़ कालेज में कोई रुचि नहीं है । राणा ने कहा कि यदी शीघ्र ही खेल मैदान का कार्य पूर्ण नहीं किया गया और इसकी दशा सुधारी नहीं गई तो एन एसयुआई को आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा । इस मौके पर एनएसयूआई राजगढ़ के कैंपस उपाध्यक्ष अखिल सूर्यवंशी , गुड़िया कंवर , शिवानी ठाकुर , अर्पित ठाकुर , अंजलि व एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।