: शिव मंदिर बटोली से मेला ग्राउंड तक निकली शोभा यात्रा
: मेला समिति को मंच निर्माण के लिए मिले दो लाख रु
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दावीं घाटी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सायर मेले का रविवार को आगाज हो गया।मेले के शुभारम्भ पर श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेले के आगाज से पूर्व मेला समिति ने शिव मंदिर बटोली के पास मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। मेले समिति तथा मुख्यातिथि द्वारा शिव मंदिर इ मेले के सफल आयोजन को लेकर पूजा अर्चना की जिसके बाद मेला मैदान तक शोभा यात्रा निकाली गई। मुख्यातिथि ने खूंटा गाड कर इस मेले का आगाज किया जिसके बाद विभागों द्वारा लगाईं गई प्रदर्शनियो का अवलोकन किया। मुख्यतिथि ने सभी लोगो को सायर पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मेले आपसी भाई चारे के प्रतीक है यह हमारी संस्कृति है। पहले मेले मनोरंजन का साधन होते थे परन्तु अब टीवी और मोबाइल द्वारा ही मनोरंजन हो रहा है और मेले खत्म होते जा रहे है। आज कुछ एक मेले ही बचे है। अब हमे मेले का संरक्षण करना होगा ताकि हमारी आगे वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को जान सके। उन्होंने कहा कि मेले से क्षेत्र का विकास भी होता है। रणधीर शर्मा ने कहा कि दावीं घाटी में कुछ वर्ष पूर्व सायर मेला शुरू हुआ था और हर बार इस मेले का शुभारम्भ उन्हें के हाथो होता आ रहा है जबकि इसके समापन पर कई बड़े मंत्री और मुख्यमंत्री आये है और उन्होंने इसके समापन पर क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाए प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जुखाला में सब्जी मंडी, आईपीएच विभाग का सब डिविजन सिंचाई योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाए सायर मेले से ही मिली है। मेला समिति के अध्यक्ष बालक राम कटवाल व मुख्य संरक्षक दौलत राम ठाकुर ने मुख्यतिथि का टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर बिलासपुर के लोक कलाकार प्रकाश शर्मा ने बिलासपुरी गीत प्रस्तुत किया व विभिन्न स्कूलो के बच्चो तथा महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर किसान मोर्चा के महामंत्री सतदेव शर्मा, जुखाला पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर, रानीकोटला पंचायत के प्रधान परस राम ठाकुर, भोली पंचायत प्रधान रेखा भाटिया, जिला परिषद सदस्य सत्या ठाकुर, बीडीसी सदस्य निभा ठाकुर, विद्युत विभाग के एसडीओ बृज लाल ठाकुर व दिनेश कौंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।