खुशखबरी: सीमा सुरक्षा बल में भरे जाएंगे 2788 पद, करें ऑनलाइन आवेदन

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

हमीपुर, 18 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके लिए BSF ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सीमा सुरक्षा बल में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के आरक्षी (ट्रेड्समैन) के 2788 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट और दो साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


इन पदों पर चयन के लिए कई चरणों में परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट होगा। पुरुषों के लिए 2651 पद हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए तय पदों की संख्या 137 हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-तीन के अनुसार 21700-69100 तक वेतन प्राप्त होगा। सबसे पहले ग्राउंड टेस्ट रखा गया है।


लड़कों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ और लड़कियों के लिए 1600 मीटर दौड़ होगी। बीएसएफ में 13 ट्रेडों के लिए भर्ती होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी बीएसएफ की वेबसाइट पर ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 15 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 1 मार्च 2022

कुल पद: 2788

योग्यता : उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ 2 साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट से ITI में 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

आयुसीमा: उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतन :  उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21,700-69,100 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *