आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
20 जनवरी।बिलासपुर की हाॅकी खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलों के उपकरणों से लेकर खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की कमी आड़े नहीं आएगी। बच्चों का काम पढ़ना और खेलना है इसके लिए उनके भविष्य को संवारने के लिए हाॅकी बिलासपुर संघ की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। यह बात हाॅकी बिलासपुर संघ के जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा ने कही।
हाॅकी खेल सुचारू रूप से चले इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से पंद्रह नई हाॅकी स्टिक्स प्रशिक्षक पुलकित शर्मा और थुमन ठाकुर के सुपुर्द की। इस अवसर पर जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी देश का भविष्य हैं, बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि दिखा रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह बच्चे मैदान से जुड़कर अपनी शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा रहे हैं तथा ऐसे हालातों में स्वयं को तनाव मुक्त भी रख रहे है।
डा. पंकज शर्मा ने कहा कि हाॅकी बिलासपुर खिलाड़ियों के भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए दिन रात प्रयासरत है। इसके लिए संगठन के सभी सदस्य एक स्वर में हाॅकी खेल को पुर्नजीवित करने में जुटे हैं। जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा ने खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई, खेल या घरेलू किसी प्रकार की कोई आवश्यक्ता हो तो वे निसंकोच संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, कोच पुलकित शर्मा को बता सकते हैं।
बच्चों की समय रहते मदद की जाएगी। इस अवसर पर हाॅकी बिलासपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, महासचिव विजय सोनी तथा प्रैस सचिव विजय कुमार ने हाॅकी बिलासपुर अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा खिलाड़ियों को बीस हाॅकी स्टिक्स देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के हाॅकी कोच प्रदीप कालिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे।