खालिस्तानी आतंकी संगठन की धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को झंडा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

31 जुलाई। खालिस्तानी आतंकी संगठन ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व को चुनौती देते हुए 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने की धमकी दी है। राज्य के स्टेट लेवल एक्रिडेटिड जर्नलिस्ट को आतंकी संगठन ने 56 सेकंड का वॉईस कॉल भेज कर हिमाचल पर कब्जे की धमकी दी है। इस वॉईस कॉल में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल में 15 अगस्त को झंडा फहराने नहीं देंगे। सिक्ख फॉर जस्टिस संगठन के आतंकी गुरु  पतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि हिमाचल पहले पंजाब का हिस्सा था। इस कारण अब खालिस्तानी हिमाचल में भी कब्जा करेंगे। इस धमकी के बाद हिमाचल तथा केंद्र सरकार की सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि राज्य सरकार ने इस थ्रेट को गंभीरता से  लिया है। इंटरस्टेट बॉर्डर पर सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ पेट्रोलिंग 24 घंटे तेज कर दी है। जिलों के सभी एसपी को अलर्ट कर दिया गया है। खासकर बॉर्डर एरिया के एसपी खुद स्थिति का जायजा लेंगे और 15 अगस्त तक सुरक्षा व्यवस्था को रहेगी। बॉर्डर एरिया के एसपी दूसरे जिलों के एसपी के साथ सिक्योरिटी पर मीटिंग करेंगे। इस आधार पर सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की अस्तित्व को पहली बार किसी आतंकी संगठन ने ललकारा है। हालांकि इससे पहले गोरखा लैंड को लेकर भी हिमाचल के कुछ हिस्से चिन्हित हुए थे। बावजूद इसके मोबाइल फोन पर धमकी के साथ प्रदेश को ललकारने का यह पहला मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *