आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़
19 जूलाई।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी व राज्य की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है।प्रेस को जारी एक बयान में विनय कुमार ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगाया जा रहा है और अब जनता को पांच प्रतिशत जीएसटी चुकाना पड़ेगा, यह अपने आप में बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।जनता के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली मोदी सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाला है, एक तरफ जहां देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण आय के साधन घटे है, दूसरी तरफ महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है और जो सरकार ने अच्छे दिन के वादे किए थे अब उल्टा लोगों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं । उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में मध्यम वर्ग के लोगों पर जो महंगाई की मार पड़ी है तथा भाजपा सरकार केंद्र व राज्य दोनों ही जनता पर अपने निर्णयों को थोप रही है।
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाकर आम जनता पर निर्णय को थोपा है,वहीं हिमाचल में राज्य सरकार मल्टीटास्क भर्ती में महिलाओं के सिर पर 25 किलो का सीमेंट का कट्टा उठवा कर क्रूरता व भद्दा मज़ाक कर रही है। यह हिमाचल की महिला शक्ति का अपमान है और भाजपा नेत्रियां जो बिना बात के बतंगड़ खड़ा करती है वे इस पर कुछ नही बोल रही है ।उन्होंने कहा हिमाचल की नारी शक्ति व जनता बढ़ती महंगाई को लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जबाव देगी और 2022 की विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता में लाएगी।