आवाज ए हिमाचल
24 मई: जिला कांगड़ा खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा ने सख्ती दिखाते हुए विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया तथा अनियमिताएं पाए जाने पर चालान भी काटे।
विजय कुमार के नेतृत्त्व में निरीक्षक सुरेश ठाकुर, विजय कुमार तथा महेंद्र धीमान की टीम ने सोमवार को शाहपुर के बनोई, राजोल तथा रैत में सब्जी व करियाना विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सब्जी की दुकानों में कैश मैमो व रेट लिस्ट का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 में से 6 दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शन आदेश 1997 की अवहेलना किये जाने पर चालान काटे गए तथा तीन क्विंटल पांच किलो सब्जी व फल भी जब्त किए गए।
इन सभी विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 63 तथा 6ए के तहत उपमंडलाधिकारी शाहपुर के कार्यालय में कार्यवाही की जाएगी । विभाग ने सभी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वह जिलादण्डाधिकारी द्वारा तय किया गया लाभांश ही लें और नियमित प्रत्येक वस्तु की मूल्य सूचि भी प्रदर्शित करें।