खाई में गिरा श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो, युवती की मौत, 15 घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हरोली, 11 अप्रैल। रामनवमीं पर सोमभद्रा नदी में खेत्री विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो घालूवाल में अनियत्रिंत होकर रास्ते से करीब 20 फुट नीचे जा गिरा। इसमें एक 17 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान साक्षी पुत्री केहर सिंह निवासी गांव धमांदरी के रूप में हुई है, जो कि फस्र्ट ईयर की छात्रा थी। हादसे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी अनुसार धमांदरी गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था रामनवमीं पर खेत्री विसर्जित करने सोमभद्रा नदी में जा रहा था। स्वां नदी के साथ बनी उबड़-खाबड़ पगडंडी पर जब श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो जा रहा था तो चालक ने अचानक इस पर से नियंत्रण खो दिया और टैम्पो पलटते हुए करीब 20 फुट नीचे जा गिरा।

इसमें 17 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार महिलाओं की टांगों में फ्रैक्चर हुआ है। टैम्पो के लुढ़कते ही स्वां नदी में चीखों-पुकार मच गया। स्वां नदी में पहले से मौजूद श्रद्धालु इनकी मदद के लिए पहुंचे और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने एक 17 वर्षीय युवती को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि घालूवाल में हुए एक हादसे मेें एक युवती की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हैं। पुलिस ने संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *