खस्ताहाल सड़कों को लेकर पच्छाद कांग्रेस का सनौरा में सांकेतिक धरना 

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल  

 राजगढ़,  8 फरवरी। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों  की दयनीय हालत को लेकर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी पच्छाद व युवा कांग्रेस पच्छाद ने आज राजगढ़ के सनौरा मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। राजगढ व सराहा उपमंडल जिसमें लगभग 67 पंचायते आती हैं में सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है और पच्छाद का विकास पूर्ण रूप से ठप्प पडा है ।

घिन्नीघाड धारटी धार , सैनधार , डिमण , राजगढ़ , पझोता व रासू मांदर सहित हर क्षेत्र में सड़के बदहाली के आंसू बहा रही हैं, लेकिन सरकार और विभाग कुंभकर्णी नींद में सोये हुए है |

यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने राजगढ़ के सनौरा में पच्छाद व् युवा कांग्रेस द्वारा पच्छाद की सड़कों की दुर्दशा को लेकर सयुंक्त रूप से आयोजित सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में कही ।

जीआर मुसाफिर ने कहा कि नेरीपूल पुलबाहल, धमांदर ठारू, धाली डिब्बर, कल्यो लेऊ कुफर, कोटला सनौरा, धनच चुखडिय , हाब्बन बनालीधार, ठंडीधार, दाहन, उलख कतोगा, सोलन से हरिपुरधार, लाना मियुं, मानगढ़,ओच्छघाट से डिलमन नैना टिक्कर सहित पच्छाद की हर सड़क की हालत खस्ता है । मुसाफिर ने चुनौती देते कहा कि भाजपा नेता क्षेत्र की कोई एक सड़क तो बता दे जिसकी दशा अच्छी हो भाजपा वाले तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में स्वीकृत हुए कार्यों को भी पूरा नहीं करा पा रहे । नेरीपूल यशंवत नगर जिस सड़क को पक्का करने का काम अभी हुआ है. , वह भी एक महीने महीने उखड़ने लगी है | हलोनीपूल से स्लेच कैंची सडक के लिए वीरभद्र सरकार ने 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किये थे उस पर भाजपा ने खूब राजनीती की | अपना पत्थर लगाने के लिए शिलान्यास के पत्थर तक तोड़ दिए, लेकिन 4 वर्षों  में कार्य आज भी अधुरा है | सरकार और विभाग को बार-बार आगाह करने पर भी कोई सुधार  नहीं हो रहा है और इन सड़कों पर रोजाना लोगो की जाने जा रही है |

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की आवाज पर सरकार व चुने हुए प्रतिनिधियों को जगाने के लिए सनौरा में एकत्रित हुए हैं | आम जन पुरी तरह से परेशान है और जीना बेहाल हो गया है । लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है । पच्छाद में सड़कों के साथ-साथ बिजली और पानी की हालत भी इतनी अधिक खराब हो गई है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।

  इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल ने कहा कि पच्छाद विधायक जिन सड़कों की गुणवता की जाँच करते हुए अपनी फोटो खिंचवाती रहती थी वह एक माह में ही उखड़ने लग गयी है | वह जनता को बताएं कि उन्होंने किस गुणवता की जाँच की थी|

इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गये | इससे पहले मंडल अध्यक्ष बेली राम शर्मा, जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा, संजीव शर्मा आदि ने भी सड़कों की दुर्दशा पर अपने विचार रखे |

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान , जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल , एस सी सेल के अध्यक्ष हरिदास बनोलटा , पूर्ण ठाकुर , विवेक शर्मा , जितेन्द्र वर्मा , रतन कश्यप ,चंद्र शैखर , जीवन सिंह आदि उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *