खरूनी में गरजे इंटक नेता बबलू पंडित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

        कविता शांति गौतम ( बीबीएन )

23 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में अगले साल 2022 में आने वाले विधानसभा को लेकर इंटक नेता बबलू पंडित जनता का आशीर्वाद लेने भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह के गांव खरूनी या यूं कहें कि उनके गढ़ पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया व बबलू पंडित जिंदाबाद के नारे लगाएं।। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार सरकार बदलने का पूरा मन बना लिया है क्योंकि भाजपा सरकार के नेता गरीबों की जेब काट अपनी तिजोरी भरने तक ही सीमित रह गए हैं ।

सूख रहे हैं पानी के पारंपरिक स्रोत

वहीं पानी के पारंपरिक स्रोत सूख रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव का 100 साल पुराने कुएं का पानी सूख चुका है। लोग पहले इसी कुएं से पानी लेते थे। पिछले 20 सालों के दौरान इनका पानी सूखने लगा। लोगों ने कहा कि कुएं के उनकी धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है जोकि परंपरा के मुताबिक विवाह या अन्य शुभ कार्यों भी इसी कुए के पानी की पूजा करते हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इन्हें पुनर्जीवित कर दिया जाए तो संकट के समय मे यह पानी प्राप्त करने का ये वैकल्पिक जरिया बन सकते हैं।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डेढ़ साल पहले उक्त विभाग को दी व दून के विधायक ने भी एक सभा के दौरान इस कुएं को पुर्नजीवित करने का वादा किया था। परंतु यह वादे तक ही सीमित रह गया। पानी के प्राकृतिक स्रोतों को सहेजने के लिए न तो प्रशासन आगे आ रहा है और न ही किसी सत्ताधारी नेता को इसकी परवाह है। इसके अलावा सीवेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर कुएं के पास ही जमा हो रहा है। जिससे बदबू व गंदगी से बीमारिया फैलने का भय बना रहता है। इस बार के चुनाव में अहम भूमिका अदा करने,

वाले ग्रामीण मतदाताओं के लिए यह बड़ा मुद्दा है। वोट देने से पहले मतदाता नेताओं से यह आश्वासन पाना चाहते हैं कि जीतने पर वे कुओं की सुध लेने को अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे। इस मौके पर: ,राजीव शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव ठाकुर, लेयक राम, अजय स्थानीय निवासी, सुख देव दीवान, मान सींग, राम सिंह, हेम राज, जोगिन्दर गूरूपल सिंह, बंत सिंह, सावित्री देवी, दीक्षा देवी, कुलदीप कौर ,मनु देवी , ग्रुरभाग, भाग सिंह राणा, गुरचरण सैनी, रामपाल, रणजीत, मनजीत कौर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *