खराब मौसम के चलते ‘आप’ की पालमपुर में होने वाली तिरंगा यात्रा स्थगित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला, 12 जुलाई। पहाड़ पर बिगड़े मौसम के तेवरों ने आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कदमों को रोक दिया है। आने वाले दिनों में प्रशासन की ओर से यलो अलर्ट जारी किए जाने और बादल फटने जैसी घटनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी की पालमपुर में प्रस्तावित तिरंगा यात्रा फिलहाल स्थगित की दी गई है।

मौसम साफ होने पर इसे दोबारा शेड्यूल किया जा सकता है। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला भर के कार्यकर्ता पिछले काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे।

आप के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम विभाग ने हिमाचल में यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों राज्य के कई हिस्सों में बादल फटने, भू-स्खलन की घटनाओं से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। ऐसे समय में श्री केजरीवाल और श्री मान की पालमपुर में होने वाली तिरंगा यात्रा को स्थगित किया गया है।

आगे के कार्यक्रमों की जानकारी शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में पिछले कई दिनों से पालमपुर में प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को कामयाब बनाने में जुटे कार्यकर्ताओं को फिर से प्रयास करने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *