आवाज ए हिमाचल
21 मार्च।हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस पर 18 मार्च को मोहाली के खरड़ में फ्लाईओवर पर हमला करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डंडों से हमला कर बस के शीशे तोड़ने पर गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह निवासी कोटला निहंग, रोपड़ और गगनदीप सिंह निवासी जंडवाला भीमेशाह, फाजिल्का के रूप में हुई है। आरोपी वारदात के बाद कुराली की ओर भाग गए थे। दोनों दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिए हैं। पंजाब पुलिस ने इनके पास से उस कार को भी बरामद किया, जिस पर सवार होकर दोनों आरोपी आए थे।आरोपी हरदीप इस समय गांव बल्लोमाजरा मोहाली और गगनदीप टीडीआई सिटी में रहता है। डीएसपी कर्ण संधू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 324(4), 3(5), 351(2) व प्रीवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। इन्हें ह्यूमन एंगल व टेक्निकल टीमों की मदद से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुल्लू जिले में पंजाब से आ रहे श्रद्धालुओं की बाइकों पर लगे आपत्तिजनक झंडे उतरवा दिए थे। इसको लेकर विवाद गहरा गया था।
इसी क्रम में पिछले मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर में भिंडरावाले के समर्थकों ने एचआरटीसी की बसों और निजी बसों में भिंडरावाला के फोटो चस्पा कर दिए। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय शिमला के उच्च अधिकारियों ने पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था से मामला सुलझाने के लिए वार्ता की। परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) में तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी गूंजा। परिवहन निगम ने पंजाब के कई रूट भी बंद कर दिए थे। इस बीच सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से इसमें हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद अब निगम ने पंजाब जाने वाले सभी रूट किए बहाल कर दिए हैं।
निगम कर्मी करेंगे आरोपियों की पहचान
एचआरटीसी के हमीरपुर मंडल के प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि बस में घटना के वक्त सेवाएं देने वाले चालक-परिचालक को खरड़ पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान के लिए बुलाया है। दोनों निगम कर्मी शनिवार को सिटी पुलिस स्टेशन खरड़ में जाकर आरोपियों की पहचान करेंगे। चालक-परिचालक के मुताबिक हमलावरों की कार की दोनों नंबर प्लेट टेप से ढकी थीं।