आवाज ए हिमाचल
विनय गोस्वामी,आनी
29 जून।निरमंड खंड की अंडर 19 छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरसू में 27 जून से 29 जून तक हुआ। इस प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के लगभग 361 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा ने खो -खो में प्रथम स्थान हासिल किया।इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल, मार्च- पास्ट व बैडमिंटन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया,खो खो में पिछले लगभग 20 वर्षों से खरगा स्कूल का दबदबा बरकरार रहा है क्षेत्र के लोग विद्यालय की इस सफलता से काफी प्रसन्न हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम निरमंड मनमोहन कनेट ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरसू योगराज ठाकुर व खंड खेल प्रभारी और राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित डीपीई दयानंद ठाकुर भी उपस्थित रहे।खरगा स्कूल के डीपीई संतोष चौहान व शारीरिक शिक्षक बलदेव नेगी, कंटिजेंट इंचार्ज प्रतिभा नेगी व विद्यालय परिवार के सदस्यों,एस एम सी के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों की इस जीत पर खुशी जाहिर की है।