खत्म होगा ओल्ड पेंशन का इंतजार, प्रदेश बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ को मिला आश्वासन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन का इंतजार सर्विस कमेटी की बैठक में खत्म हो सकता है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा ने इस बात के संकेत दिए हैं। बुधवार को बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल एमडी हरिकेश मीणा से मिलने पहुंचा था। इस दौरान ओल्ड पेंशन को लेकर हुए वार्तालाप के बाद उन्होंने 20 मई को सर्विस कमेटी की बैठक में ओपीएस पर फैसला लेने की बात कही। इस मौके पर बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की भारी कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों की कमी की वजह से फील्ड कर्मचारियों पर काम का बहुत दबाव रहता है। इससे फील्ड में आए दिन दुर्घनाएं हो रही हंै। सहायक लाइनमैन के लगभग 2700 पद जो खालीे हैं।

टीमेट के आरएंडपी नियमों में बदलाव करके एकमुश्त प्रोमोशन दी जाए। इसके अतिरिक्त हेल्पर से एसएसए, हेल्पर पावर हाउस को इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर हाइड्रोमेक्निक को फिटर, हेल्पर एमएंडटी को इलेक्ट्रीशियन एमएंडटी और हेल्पर एमएनटी को इलेक्ट्रिशियन एमएनटी जल्द प्रमोट किया जाए। संघ ने बोर्ड प्रबंधन के साथ 22 सितंबर 2022 को हुई बैठक के संबंध में भी मानी हुई मांगों को लागू न करने पर भी रोष व्यक्त किया। बोर्ड प्रबंधन ने तकनीकी कर्मचारी संघ को आश्वासन दिया है कि मुख्य मांगों को सर्विस कमिटी में पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर जल्द संघ को वार्ता के लिए बुलाया जाएगा। इस मौके पर बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण कपटा और संघ के महामंत्री नेक राम ठाकुर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *