खडग़े के बिगड़े बोल, कर्नाटक की चुनावी सभा में PM मोदी को बताया जहरीला सांप

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बंगलुरू। कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की जुबान फिसल गई। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खडग़े ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।

बयान पर विवाद छिडऩे के बाद खडग़े ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह पीएम मोदी के बारे में नहीं कहा है। मैं कहना चाह रहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, जिसे चाटने की कोशिश करेंगे, तो मौत होनी तय है। उधर, खडग़े के बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खडग़े के मन में जहर है। यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित दिमाग है।यह सोच हताशा के कारण आती है, क्योंकि वे पीएम से राजनीतिक रूप से लडऩे में असमर्थ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रमुख की खिंचाई की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खडग़े को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता। इसलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा, जो सोनिया गांधी की ओर से दिए गए बयान से भी बदतर हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *