आवाज़ ए हिमाचल
भरमौर। खड़ामुख-होली मार्ग पर गत देर रात त्यारी पुल के पास हुई कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक आल्टो कार (एचपी 46-1884) होली से त्यारी की तरफ जा रही थी। कार में पेशे से अध्यापक 4 लोग सवार थे। कार जैसे ही त्यारी पुल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे रावी नदी के किनारे जा गिरी।
इस हादसे में दिलीप कुमार (57) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव सरैना डाकघर राख तहसील व जिला चम्बा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नवीन कुमार ( 52) पुत्र पहाड़ू राम निवासी गांव व डाकघर कुलेठ तहसील होली, कमलेश कुमार (48) पुत्र बलिया राम गांव, डाकघर व तहसील होली जिला चम्बा तथा धर्म सिंह (52) पुत्र जहाज राम निवासी गांव कलाह डाकघर व तहसील होली जिला चम्बा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को होली अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज चम्बा रैफर कर दिया गया, लेकिन नवीन कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ये सभी अध्यापक अपने एक साथी को त्यारी तक छोड़ने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में घटना के शिकार हो गए।
एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल कमलेश कुमार व धर्म सिंह का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।