खंड स्तरीय गर्ल्स अंडर -14 खेलों में कलोल स्कूल का दबदबा

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर की कलोल राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गेहड़वीं में संम्पन हुई ब्लॉक स्तर की गर्ल्स अंडर – 14 खेलों में कमाल कर दिखाया है, स्कूल ने इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्कूल ने अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ मिलकर ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर कोटधार का नाम रोशन किया है। स्कूल शतरंज – बैडमिंटन में विजेता और वॉलीवाल में उप-विजेता रहा। खिलाडियों ने बड़ी ही खूबसुरती और अनुसाशन से प्रतियोगिताओं में उनकी प्रतिष्ठित भूमिका बनाई है। खिलाड़ियों ने अपने अदम्य साहस और बेहतर प्रदर्शन से सबको गौरवान्वित किया प्रधानचार्य पवन धीमान ने खिलाड़ियों को सफलता की दिशा में मार्गदर्शन देते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमारे स्कूल की छात्राएं महत्वपूर्ण खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रही हैं। जिसके लिए शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावक तथा क्षेत्र की समस्त जनता बधाई की पात्र है। ब्लॉक स्तर की खेलों में सफलता पाने के बाद, चयनित खिलाड़ियों का सपना अब जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में परचम लहराने का है।

इस अवसर पर प्रशिक्षक अविनाश शर्मा और नवीन कुमार ने खिलाड़ियों को इन उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! दी हैं ताकि आगे बढ़कर वे और भी ऊँचाइयों को छूने का सपना पूरा करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *