आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वॉड समिट में हिस्सा लेने इस हफ्ते अमरीका जा रहे हैं। लेकिन क्वॉड समिट से पहले वह अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत में हिस्सा लेंगे। 24 सितंबर को दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत होगी। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार 22 सितंबर को सुबह अमरीका के लिए रवाना होंगे।
23 सितंबर की सुबह वाशिंगटन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम 23 सितंबर को होंगे। उस दिन वह आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उसी दिन वह शीर्ष अमरीकी एवं वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
24 सितंबर को वह क्वॉड समिट में शामिल होंगे। 24 सितंबर को देर शाम तक मोदी न्यूयार्क पहुंच जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद 25 सितंबर की पूवार्ह्न संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे।