आवाज़ ए हिमाचल
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर के शामली जिले के कैराना इलाके में एक लापरवाही के चलते दो मासूम की जिदंगी खत्म हो गई। एक निजी क्लीनिक में रखे गए दो नवजात बच्चों की रविवार को कथित तौर पर एयर कंडीशनर से ठंड लगने के कारण मौत हो गई।
नवजात शिशुओं के परिवारों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक के मालिक डॉक्टर नीतू ने शनिवार रात सोने के लिए तेज एसी आन किया जिससे कमरे की कूलिंग इतनी बढ़ गई कि नवजात बच्चों की ज्यादा ठंड लगने से मौत हो गई। रविवार सुबह जब परिजन बच्चों को देखने गए तो वे दोनों मृत पाए गए।
एचएचओ (कैराना) नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चों के परिवारों की शिकायत पर डॉ. नीतू के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियाहै। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।