आवाज़ ए हिमाचल
सोनीपत। सोनीपत जिले के गांव राई में बंगाली क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने रेड की तो वहां पर भ्रूण हत्या करवाने के सबूत मिलने के साथ-साथ क्लीनिक के स्टोर में काफी दवाइयां भी मिली जो प्रतिबंधित थी। अब स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचना मुन्ना दास के रुप में हुई है जो भ्रूण हत्या रुपयों के लालच में तुरंत करवाने में माहिर है। जिसे अब सबूतों के साथ बंगाली क्लीनिक से गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव राई में इन्होंने अपना क्लीनिक बनाया हुआ था और वह यहां पर गैर कानूनी रूप से प्रतिबंध दवाइयां और भ्रूण हत्या करवाने का धंधा करता था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी की तो बहुत सारी दवाइयां ऐसी भी मिली जो भ्रूण हत्या करवाने के दौरान इस्तेमाल होती थी। वहीं एसएचओ बदन सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे अब पूछताछ की जा रही है।