क्रिप्टो करंसी का मास्टर माइंड दुबई फरार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मेन मास्टर माइंड सुभाष शर्मा देश छोडक़र दुबई फरार हो गया है। क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी मामले में पुलिस की एसआईटी की कार्रवाई के बाद ठगी मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी विदेश भागने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों की ठगी मामले के मास्टर माइंड सुभाष शर्मा ने कई होटल और पेट्रोल पंप भी बनाने के अलावा चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में कई एकड जमीन भी खरीदी है। बताया जा रहा है कि आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की एसआईटी ने मास्टर माइंड की सहयोगी महिला को भी पूछाताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला मास्टर माइंड सुभाष के साथ क्रिप्टो करंसी ठगी मामले का हिसाब किताब का काम देखती है। पुलिस की पूछताछ में मास्टर माइंड की सहयोगी महिला करोड़ों की ठगी मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते है। करोड़ों की ठगी मामले को अंजाम देने वाले अधिकतर आरोपियों ने प्रदेश बाहर चंडीगढ़, जीरकपुर और मोहाली में कई महंगे फलैट और अन्य संपत्तियां खरीदी है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पंजाब के महंगे एरिया में भी करोड़ों के कई सैलून एवं मसाज भी खोल रखे है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की ठगी को अंजाम देने वाले आरोपियों लोगों से ठगी काली कमाई को सोने और बिट कॉइन में कनवर्ट करके छुपाकर रखा है।

क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों ने भी इनवेस्ट किया है। कारोड़ों की ठगी में मास्टर माइंड सुभाष शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम विदेश भी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *