आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल के मेडिकल काॅलेजों और अस्पतालों में मरीजों को बुधवार को एक्स-रे व पैथोलॉजी टैस्ट करने बंद कर दिए हैं। इससे मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। उधर, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में टैस्टिंग का काम कर रही क्रसना लैब का काम संतोषजनक नहीं है। उनके पास इस तरह का लगातार फीडबैक आ रहा है। उन्होंने कंपनी द्वारा अचानक काम बंद करने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि काम ठीक नहीं है। यदि कंपनी ने काम नहीं करना है तो सही प्रक्रिया को अपनाए। कंपनी की जो भी देनदारी है उसका भुगतान किया जाएगा। सरकार इससे पीछे नहीं हट रही है लेकिन दबाव बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी के काम बंद करने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल आधुनिक लैब से लैस हैं। सरकारी अस्पतालों की लैब में सभी टैस्ट किए जाएंगे। इसको लेकर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सभी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पतालों के एमएस को निर्देश दिए गए हैं।