आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
07 जुलाई। जिला बिलासपुर में चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजैक्टस फोरलेन, एम्स व रेलवे में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर बामटा के जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इन प्रोजैक्टस में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, तो तीन दिन के बाद वह कुड़ी में स्थित फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। यही नहीं इसके बाद भी मांगों को अनसुना किया गया, तो सात दिन के बाद आमरण अनशन शुरू होगा।
जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व संबंधित कंपनी की होगी। इस विषय को लेकर उन्होंने युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त व डीएसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें तुरंत मांगों को मानने की मांग की गई। गौरव शर्मा ने बताया कि पिछले माह फोरलेन निर्माण कार्य में लगी गाबर कंपनी को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें लाडा व्यवस्था के अनुसार 70-30 प्रतिशत की बात गई थी कि 70 प्रतिशत बिलासपुर के बेरोजगार युवाओं को काम दिया जाए। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे कुछ हद तक बेरोजगार की मार कम होगी। मांगे नहीं मानी गई, तो तीन दिन के बाद क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा औैर उसके बाद आमरण अनशन शुरू करने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा।