सोलन: क्योरटेक ग्रुप के संस्थापक स्व. अमित सिंगला की याद में भव्य रक्तदान शिविर आज  

Spread the love

 स्व. अमित सिंगला ने एक उद्यमी होकर सिर्फ लाभ नहीं कमाया, बल्कि सेवा को परम धर्म माना : सुमित सिंगला

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन (सोलन) 

7 अप्रैल। क्योरटेक ग्रुप के संस्थापक स्व.अमित सिंगला की याद में 8 अप्रैल को क्योरटेक प्रांगण में 22 वां विशाल रक्तदान शिविर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर 300 वृक्ष रोपित किये जायेंगे। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से विभिन ससंथाओं और एनजीओज़ के पदाधिकारी सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर रक्तदान करने हेतु पहुँच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- वित्तीय फर्जीवाड़ा : नौकरी छोड़ने के बाद भी मिड-डे मील वर्कर को 5 साल तक मिलता रहा वेतन

उल्लेखनीय है कि स्व. अमित सिंगला छोटी उम्र में ही केमिकल इंजीनियर की शिक्षा आरईसी -एनआईटी जालंधर से पूरी करने करके उन्होंने अपनी पहली नौकरी इंदु कुश फार्मास्यूटिकल से शुरुआत की, वहां उन्होंने इस यूनिट को आगे ले जाने में दिन रात एक किया और अपना लक्ष्य था कि अपना एक फार्मा यूनिट स्थापित करें।

इसी दौरान वर्ष 2003-4 में पैकेज आया तो देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में पंजाब की धरती और सौंधी मिट्टी की खुशबू छोडकर दो युवा भाई फार्मा कंपनी लगाने आए, जहां पूरा शहर अनजान था वहीं खुद व अपने दवा के व्यापार कोस्थापित करना एक बहुत बडी चुनौती थी दोनों ने हिमाचल प्रदेश का पहला फार्मा यूनिट उन्होंने क्योरटेक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बद्दी में स्थापित किया। उन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि व कड़ी मेहनत के बलबूते पर दो वर्षों के भीतर 2006 क्योरटेक ग्रुप का दूसरा यूनिट क्योरटेक स्किन केयर शुरू कर दिया जोकि उनकी औद्योगिक कुशलता को प्रदर्शित करती है. इसके साथ वह सामाजिक गतिविधियों में दीन दुखियों की सेवा करने साथ साथ आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे। उन्होंने कहा कि  स्व. अमित सिंगला ने एक उद्यमी होकर सिर्फ लाभ नहीं कमाया, बल्कि सेवा को ही परम धर्म माना ।

स्व. अमित सिंगला को याद करते हुए सुमित सिंगला ने कहा कि शायद ही कोई सूरमा ऐसा हो जो की सुबह 5 बजे पटियाला से बद्दी 3 घंटे का सफर तय को घर से फैक्ट्री फिर रात को फैक्ट्री से घर आते फिर भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं होती थी, पर होनी को कुछ और ही मंज़ूर था और 21 नवंबर 2006 को एक दुखद दुर्घटना में श्री अमित सिंगला जी इस नश्वर सँसार को त्याग गए।

क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला का मानना है कि मानव एक नश्वर प्राणी है। ये हम सब जानते हैं फिर भी किसी न किसी विकार में लिप्त रहते हैं। श्री सुमित सिंगला का मानना है कि रूह आत्मा अजर अमर हैं. इसकी जीती जाती तस्वीर स्व. अमित सिंगला जी हैं और वह आज भी हमारे अंग संग हैं। उनका मानना है कि आज जो भी क्योरटेक ग्रुप विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता है यह सब उनकी की कृपा व आशीर्वाद है.

आज भी हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की फार्मा हब में आज भी उनको याद करते हैं तो आँखें नम हो जाती हैं, वह आज भी अपनी प्रयासों के बलबूते पर लोगों के दिलों में बसते हैं। क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुमित सिंगला ने स्व.अमित सिंगला को याद करते हुए कहा कि यह ग्रुप जो कि उनका लगाया हुआ पौधा है को एक नयी बुलंदियों पर ले जाने के लिए पूर्णतः समर्पित हैं और दिन रात एक कर रहे हैं। सुमित सिंगला का मानना है की कोई भी व्यक्ति सब कुछ लेकर पैदा नहीं होता उसको सुख सुविधा प्राप्त करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है और सफल वह लोग ही होते हैं जिनके पास दूर दृष्टि होती है और अच्छे और बुरे दिनों का सामना करने के क्षमता रहती है।

सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अपने स्व. भाई के नाम पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और हर क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन व उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अलावा जब भी पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है। इसके अलावा इनके द्वारा गठित सोसाइटी ने आसपास के एरिया को हरा भरा बनाने के लिए 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। लोगों के चलने के एक अलग से फुटपाथ बनाया गया वहीं गरीब कन्याओं की शादी में यथासंभव सहयोग सोसायटी ने दिया। सोसाइटी ने काठा में बेजुबान पक्षियों के लिए अन्न जल की व्यवस्था की गई और पंछी विहार का निर्माण किया गया वहां आने जाने वाले राहगीरों के लिए 24 घंटे प्याऊ लगाकर पेयजल की व्यवस्था करवाई। कोरोना कल के दौरान जब देश पर जब भयंकर महामारी कोरोना का संकट आया तो सोसाइटी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। हजारों के हिसाब से हैंड सैनिटाइजर व मास्क तो वितरित किए साथ में हर भूखे व जरूरतमंद को यथासंभव भोजन भी उपलब्ध करवाया गया ताकि कोई भूखा न रहे। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने क्योरटेक चौक में 500 मीटर का पैदल पथ निर्माण किया जा चुका है, जहाँ छायादार वृक्षों के अतिरिक्त स्पीकर्स लगाए जा चुके हैं जहां दिन में दो बार सुबह शाम धार्मिक गीत चलने की व्यवस्था की गयी है. एरिया में 100 से अधिक लाइट्स, आई लव बद्दी सेल्फी पॉइंट व लोगों के बैठने के लिए बेंच स्थापित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इस एरिया में सड़कों को चौड़ा कर उनपर लाइट्स लगाने का काम करवाया जा चुका है। क्योरटेक प्रांगण और आसपास के एरिया में 5000 वृक्ष लगाए जा चुके हैं। इसके साथ इस चौक के कई किलोमीटर एरिया में गत वर्षों में 2 लाख से अधिक छायादार वृक्षा रोपण किया जा चुका है जिससे एरिया में ग्रीनरी हो चुकी है।

यह बात उल्लेखनीय है की सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला को सामाजिक सेवाओं में अग्रिम पंक्ति में रहने पर 1500 से अधिक बार अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व किया जा चुका है। उनकी समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए डॉक्ट्रेट की डिग्री भी प्रदान की चुकी है। हाल ही में नगर परिषद बद्दी ने काठा गौशाला की सेवा संभाल का जिम्मा सोसाइटी को सौंपा है जहां 45 के लगभग बीमार गौ माता और गौवंश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *