आवाज ए हिमाचल
22 जून । क्यूबा की कोविड-19 टीका अब्दाला के 92.28 प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया गया है। टीके को विकसित करने वाले सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी ने यह दावा किया है। सीआईजीबी के अनुसार अब्दाला 92.28 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है तथा यह विश्व स्वास्थ संगठन के मानकों पर खड़ा उतरने वाली दूसरी वैक्सीन है।
इससे पहले क्यूबा की बायोटेक कंपनियों के एक समूह बायोक्यूबाफार्मा ने फिनले इंस्टीच्यूट की तरफ से विकसित सोबराना 02 टीके को 62 प्रतिशत प्रभावी बताया था।