आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारी में अवैध रूप से शराब बेचने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर गाली-गलोच और हुडदंग मचाने पर दंड का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही शुभ मौके पर किन्नर की बधाई भी की गई है।
ग्राम पंचायत करेरी की एक बैठक पंचायत के प्रधान विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर ग्राम पंचायत के अन्य पांच और सदस्य मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब नहीं बेचेगा। अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता हुआ पाया गया तो उसे पांच हजार रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। पंचायत में प्रस्ताव पसर किया कि जो व्यक्ति शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज और हुड दंग करता हुआ पाया गया तो उसे तीन हजार रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त पंचायत में कोई भी किन्नर शुभ अवसर पर बधाई देने आता है तो उसे 1100 या 2100 रुपए ही दिए जाएंगे। उक्त लिया गया निर्णय सभी के लिए मान्य होगा।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि गांव में पिछले कई समय से कुछ लोग सरेआम शराब बेच रहे हैं, जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पंचायत में यह निर्णय लिया है। ग्राम सभा में इसके लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया है।