आवाज़ ए हिमाचल
17 अप्रैल। भाजपा की पूर्व कांग्रेस सरकार को लेकर तैयार चार्जशीट पर तीन वर्ष के दौरान जांच में कुछ भी न किए जाने के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि चार्जशीट की शुरुआत कौल सिंह से भी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि चार्जशीट में उठाए तथ्यों की जांच चल रही है। सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है। भाजपा की चार्जशीट को लेकर विजिलेंस और विभागीय स्तर पर जांच हो रही है।
गौर रहे कि मंडी में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने जो लोकार्पण द्रंग में किए हैं वे कांग्रेस के समय के हैं और चार्जशीट में कुछ भी नहीं किया गया है। भाजपा ने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय तैयार की चार्जशीट में पूर्व स्वास्थ्य व राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर कई आरोप लगाए थे। इनमें मुख्य रूप से प्रयोगशालाओं को मल्टीनेशलन कंपनियों को दिए जाने और राजस्व विभाग के तहत सरकारी जमीन के आवंटन पर सवाल उठाए गए थे।