आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
03 दिसंबर। आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी के राज्य ओबीसी विंग के संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल के सौजन्य से नादौन के कोहला गांव में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कोठी शिव मंदिर में किया जा रहा है। ये चिकित्सा शिविर 4 और 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमे डॉक्टर बलबंत और डॉक्टर किरण लोगों की निशुल्क जांच करेंगे । शैंकी ठुकराल ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में चिकित्सको द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे जागरूक भी किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में सर्वाइकल ,माईग्रेन,
शियाटिका ,रींगन,नसों का दर्द, पीठ का दर्द, घुटनों के दर्द,कंधों का दर्द, चक्कर आना, रीढ़ की हड्डी की बीमारी, किडनी,गुर्दा लिवर व् पित की पथरी, डेंगू टायफाईड बुखार,गैस, पेशाब की बीमारी, थायरायड, रसौली,आदि बीमारियों का निशुल्क चेकअप किया जाएगा, एवं दबाइयाँ भी दी जाएंगी। प्रसिद्ध समाजसेवी शैंकी ठुकराल ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं। शैंकी ठुकराल ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता की मूलभूत सुविधाओं, शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली , पानी को जन जन तक पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है।