आवाज ए हिमाचल
30 मई, रैत: पूर्व विधायक चौधरी रामरतन पटाकू के बेटे अलोक पटाकू भी कोविड-19 में लोगों व प्रशासन की मदद के लिए आगे आएं हैं ।
शाहपुर के लदवाड़ा निवासी आलोक पटाकू ने कोविड-19 की संकट भरी घड़ी में अपनी निजी गाड़ी सहित निःशुल्क दो दिन सेवाएं देने की पेशकश की है। थाना प्रभारी शाहपुर को लिखे पत्र में पटाकू ने कहा है कि वह अपनी निजी गाड़ी सहित दो दिन सेवाएं देने को तैयार हैं तथा जब भी उन्हें आवश्यकता पड़े, वह उन्हें बुला सकते हैं ।
आवाज ए हिमाचल से बात करते हुए आलोक ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग और योगदान जरूरी है, इसलिए वह भी अपना फर्ज निभाने के लिए आगे आए हैं। शाहपुर के पूर्व विधायक चौधरी राम रत्न पटाकू के बेटे अलोक पिता के संस्कारों पर चलते हुए हमेशा समाज सेवा और अपना सामाजिक दायित्त्व निभाने के लिए आगे रहते हैं ।