कोविड 19 को लेकर हर आदमी की सहभागिता जरूरी:राम लाल ठाकुर

Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल 
      अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर 
3 दिसम्बर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से सदस्य, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने कोविड 19 के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है आज फिर से उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में आज ग्राम पंचायत छकोह, रानी कोटला, दिग्थली, सुईं सुराहड़, लाडा घाट, सायर डोबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सेनेटाइजर बांटे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि घर-घर जाकर लोंगो के घरों और दुकानों को सेनेटाइज करें और जागरूकता फैलाएं। राम लाल ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 के केसों में दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा हो रहा है उन्होंने कहा कि पिछले कल भी प्रदेश में 859 केस आये और जिनमे 21 लोगों की मौत हुई तो ऐसे में लोंगो को अधिक जागरूक और सतर्क रहने की बड़ी आवश्यकता है। राम लाल ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि कोविड 19 को लेकर
लोंगो को घबराने की आवश्यकता नहीं है पर सावधानियां रखनी बड़ी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि जहां तक हो सके तो मास्क का उपयोग बहुत जरूरी समझ कर करें और सेनेटाइजर के साथ साथ हाथ के ग्लव्स का भी उपयोग जरूरी समझ कर करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड 19 के अस्पतालों को लेकर कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है जो कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ कोविड 19 के मरीज ऐसी शिकायतें कर रहें हैं कि इसोलेशन वार्ड में उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं हो रहा है और न ही उनकी देखभाल ठीक से की जा रही है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया में ऐसे वायरल हो रहे हैं जिनसे प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है जो कि इंसानियत और हमारे संस्कारों के खिलाफ है इसके बारे में कोविड 19 के मरीजों की और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैऔर ऐसे में जो मेडिकल स्टाफ के लोग और चिकित्सक इसोलेशन वार्ड में प्रदेश के अस्पतालों में लापरवाही से काम कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि कोविड 19 मानवता के लिए एक बहुत बड़ा अभिशाप है और इसके लिए हर आदमी के लिए अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *