कोविड 19 के मामले बढ़ना चिंता का विषय, एहतियात जरूरी:राम लाल ठाकुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

27 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए लोंगो के आह्वान किया है। यह समय सजग और जागरूक रहने का है और कोविड 19 की दूसरी लहर चलते हुए परिस्थितियां बहुत पैनिक और गम्भीर हो गई है और लोंगो को एहतियात बरतने चाहिए। उन्होंने कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक अकेले बिलासपुर में ही पिछले कल 162 कोविड 19 के मामले दर्ज किए गए हैं और इस बीमारी के जानकार चिकित्सक कह रहे है कि मई अंत तक यह स्थिति और भी भयंकर ही सकती है। राम लाल ठाकुर ने कहा जहां पर कोविड 19 के केस देश मे साढ़े तीन लाख प्रतिदिन हो चुके है वहीं पर मृत्यु दर भी बहुत बढ़ी है। तो ऐसे में एहतियात बरतने बड़े आवश्यक है और लोंगो को इस परिस्थिति में आत्म विश्वास बनाये रखना होगा और घर से बहुत कम बाहर निकले यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाएं। राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शादियों का सीजन भी चल रहा है और लोंगो से अपील की है कि ऐसे में कम से कम लोंगो की उपस्थिति दर्ज करवा कर लोगो शादियों की जिम्मदरियाँ और रश्में निभाएं न कि बड़ी बड़े कार्यक्रम करके क्योंकि हमारे लिए हर नागरिक की जान अमूल्य है।

यदि कोविड 19 की वजह से प्रदेश में किसी की मृत्यु होती है तो उनको निजी तौर पर दुख होता है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सरकार को भी सलाह दी है कि स्वास्थ्य विभाग के अमले को ज्यादा चुस्त दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि कोविड 19 की इस भयाबह बीमारी से युद्ध स्तर पर निपटा जाए, नहीं तो हालात और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे और लोग या कोविड 19 से परेशान होंगे और बाद में भूखमरी जैसी स्थिति से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। तो ऐसी स्थितियों में सामाजिक जिम्मदरियाँ को समझते हुए सरकार और समाज को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। पूर्व स्वास्थ मंत्री व विधायक श्री नयना देवी राम लाल ठाकुर ने यह भी कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में सेनेटाइज़ेशन करवाई गई थी और अब भी उस कड़ी को आगे बढ़ाया जा रहा है।  उन्होंने लोंगो को सामाजिक दूरी और मास्क और चिकित्सकों की सलाह से कोविड 19 की वैक्सिनेशन भी अवश्य करवाएं और कम से कम घर से निकलने की सलाह भी इन्होंने लोंगो को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *