आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
29 दिसम्बर। बिलासपुर के खंड विकास कार्यालय सदर में पंचायती चुनाव लडऩे के लिए एनओसी लेने पहुंच रहे उम्मीदवार कोविड-19 के नियमों की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां नियमों को ताक पर रखकर उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को यहां हालत काफी खराब नजर आई। एनओसी काउंटर पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि वहां तील धरने तक को जगह नहीं थी।
कुछ लोगों ने मास्क तक नहीं पहने थे। हालांकि, बीडीओ ऑफिस में तैनात कर्मी बार-बार एनओसी के लिए आ रहे उम्मीदवारों से नियमों की पालना करने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। यहां तैनात कर्मियों का कहना है कि लोगों को समझाने पर कई बार लड़ाई तक की नौबत आ जाती है। बताते चलें कि सदर ब्लॉक में 49 पंचायतें हैं, जिनमें 309 वार्ड हैं और पंचायत चुनावों सहित जिला परिषद, बीडीसी के लिए उम्मीदवार यहां एनओसी लेने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या हजारों में है। सैंकड़ों लोग यहां एनओसी लेने के लिए आ रहे हैं। उधर, सदर बीडीओ कार्यालय के पंचायत इंस्पेक्टर विश्वनाथ का कहना है कि चुनाव रण में उतरने वाले लोग एनओसी के लिए आ रहे हैं। जिसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। यहां कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए हैं।