आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
09 मई।हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर के मलकवाल स्थित अपने परिवार के वीवीएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट को अब बाद कोविड सेंटर में ड्यूटी देने वाले नर्सिंग स्टाफ को आइसोलेट होने के लिए देने की पेशकश की है।पठानिया ने इससे पहले इसे कोविड सेंटर बनाने के लिए डीसी कांगड़ा को पत्र लिखा था,लेकिन बात न बनने पर अब इसे कोविड सेंटर में तैनात नर्सिंग स्टाफ को देने की बात कहीं है।
पठानिया ने बताया कि कोरोना मरीज की देखरेख में तैनात स्टाफ सीधा घर नही जा सकता और उसे कुछ दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना पड़ता है।ऐसे में उनका कॉलेज ड्यूटी में तैनात स्टाफ के लिए पूरी तरह आदर्श सेंटर साबित है।उन्होंने कहा कि वहां पर स्टाफ के लिए रहने,खाने-पीने की है व्यवस्था वे स्वयं करेंगें।वहीं उन्होंने अपने कॉलेज की नर्सेस को भी कोविड सेंटर में सर्विसेज देने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को अपने स्तर पर हर प्रकार का सहयोग देने का प्रयास करना चाहिए।