आवाज़ ए हिमाचल
31 अगस्त । हिमाचल प्रदेश कोविड वैक्सीनेशन के मामले में देश में पहले नंबर पर आया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताया जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही प्रदेश वासियों को संबोधित करके बधाई देने वाले हैं। वैक्सीनेशन में हिमाचल ने जो बेहतर काम किया है उसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विपक्ष के लोग उन्हें कोरोना को लेकर ऐसे सलाह देते हैं। जैसे उनके बाप-दादा पीढिय़ों से कोरोना का ही ईलाज करते आ रहे हैं। वह फिर भी सबकी सुनते हैं। चाहे कोई छोटा या बड़ा अगर सीख सही है तो वह उस पर अमल भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही कोटली के समीप बनने वाली 100 मेगावाट की थौना प्लौन विद्युत परियोजना का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाएंगे।
इससे पहले उन्होंने 80 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन या शिलान्यास भी किए। उन्होंने कहा कि मंडी से कांग्रेस के नेता कहते हैं कि सिर्फ सराज और धर्मपुर में ही विकास हो रहा है जबकि पिछले डेढ़ महीने में ही हर विस क्षेत्र में उन्होंने अपने दौरे के दौरान करोड़ों के उद्घाटन या शिलान्यास किए हैं।