कोविड में अनाथ हुए विद्यार्थियों को सीयू करवाएगा यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

10 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय कोविड काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को निशुल्क यूपीएससी की कोचिंग देगा। कोचिंग का प्रावधान डॉ. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत किया जाएगा। इससे पहले इस सेंटर के तहत एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ही निशुल्क कोचिंग का प्रावधान था, लेकिन पहली बार पीएम केयर चिल्ड्रन योजना में कोविड काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 सीटें आरक्षित रहेंगे, जबकि पीएम केयर चिल्ड्रन योजना में भरी जाने वाली सीटों की संख्या अनलिमिटेड है।इस दौरान एचएएस, एनटी, एलाइड की परीक्षाओं के लिए भी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निशुल्क कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थी पांच नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि प्रवेश परीक्षा 23 नवंबर को होगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 17 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होगी और 22 दिसंबर से कक्षाएं शुरू होंगी। चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ 4000 रुपये प्रतिमाह वजीफा भी प्रदान किया जाएगाकोचिंग में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा इस बार इस निशुल्क कोचिंग में कोविड काल में अपने माता-पिता को खोने वाले अभ्यर्थी भी प्रधानमंत्री केयर चिल्ड्रन योजना में हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (क्रिमी) के लिए 500 रुपये, जबकि ओबीसी नॉन क्रिमी के लिए 400 और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क रखा गया है, जबकि पीएम केयर चिल्ड्रन योजना में आवेदन निशुल्क रहेंगे।प्रवेश परीक्षा में एक-एक अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें सामान्य अध्ययन के 70, सामान्य अंग्रेजी के 10, सामान्य हिंदी के 10 और संख्यात्मक क्षमता और तर्क के 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस दौरान कुल स्वीकृत सीटों का 30 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। अगर पर्याप्त संख्या में पात्र महिला अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं मिले तो सीयू प्रशासन महिला कोटे की रिक्त सीटों को पुरुष अभ्यर्थियों को आवंटित कर सकता है।निशुल्क कोचिंग सेंटर में पहली बार कोविड काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी भी पांच नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों को दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाएगाष प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी स्नातक पास होना चाहिए और उसकी आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *