आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। भविष्य और नौकरी की चिंता में कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग में रखे गए आउटसोर्स ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। अब इन कर्मियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर उनकी सेवाएं निरंतर रखने की मांग को सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया है। साथ ही चेताया है कि जल्द सरकार ने उनकी मांग को नहीं माना तो समस्त कोविड कर्मचारी 10 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर देंगे।
कोविड कर्मचारी डीसी से मिलने पहुंचे थे। कोविड कर्मचारी महासंघ की जिला अध्यक्ष मोनिका कौंडल ने बताया कि कोविड कर्मचारियों ने कोविड काल के दौरान सेवाएं दीं। कई बार कोविड ग्रसित हुए, कई कर्मचारी अकाल मौत का ग्रास भी बन गए। उन्हें जो सेवा विस्तार दिया गया था, उसकी अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उनकी मांग है कि सेवाओं को निरंतर रखा जाए। उन्होंने कहा कि अधिकतर कर्मचारियों का परिवार इसी नौकरी से चलता है। नौकरी छिन जाने से परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। अब कोविड कर्मियों ने डीसी से उम्मीद लगाई है कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाकर सेवा विस्तार को आगे बढ़ाने का आग्रह करेंगे। कोविड कर्मियों ने मांग पर कार्यवाही न होने 10 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी दी है।