आवाज ए हिमाचल
21 जुलाई। दो दिनों से राज्य में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। यह राज्य के लिए अच्छी खबर है। सक्रीय मामले भी लगातार कम होते जा रहे हैं। 957 ही सक्रीय मामले अब राज्य में रह गए हैं। धीरे-धीरे कोविड की दूसरी लहर अब शांंत होती जा रही है। लाहुल-स्पीति और सिरमौर कोरोना फ्री होने वाले हैं।
यहां पर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक के आंकड़े में रह गया है। हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार थमते जा रहे हैं।दो दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज ने दम नहीं तोड़ा है। इससे पहले रोजाना राज्य में 2 या तीन लोगों की मौत हो रही थी। वर्तमान में राज्य में मौत का आंकड़ा 3491 हो चुकी है। राज्य में कोरोना से दो लाख 4 हजार 618 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 2 लाख 150 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।