आवाज़ ए हिमाचल
अमित पठानिया,हमीरपुर
18 मई।कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन कमी से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने नायाब तरीका ढूंढ निकाला है।कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग समाजिक नियमों की पालना करते हुए पीपल के पेड़ के नीचे आराम फरमा न केवल ताज़ा व शुद्ध हवा ले रहे है बल्कि अपना ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ा रहे है।हमीरपुर के सलोनी बाजार में मेडिकल क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर संजीव पठानिया,वतन पठानिया व रमेश भी इन दिनों दिन भर पीपल के नीचे बैठ कर आराम फरमा रहे है।पठानिया की माने तो पीपल का पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष है तथा कोरोना महामारी के दौरान लोगों के फेफड़ों में संक्रमण फैल रहा है,जिस कारण फेफड़े कम ऑक्सीजन ग्रहण कर पाते है,ऐसे में पीपल का वॄक्ष किसी वरदान से कम नहीं है,क्योंकि यह पेड़ दिन में सबसे अधिक ऑक्सीजन छोड़ता है।
उन्होंने बताया कि वे पिछले एक माह से रोजाना कई घण्टो तक पीपल के पेड़ के नीचे आराम कर रहे है।उन्होंने ठंडी,ताज़ा हवा मिलने संग ताजगी भी महसूस होती है।उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों की पालना करने की अपील की है।