कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

26 मई । कोरोना की दूसरी लहर से फैली दहशत के बीच राहत देने वाली खबर सामने आयी है कि कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लेने वाले 99.79 फीसदी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कोरोना इनका कुछ नहीं बिगाड़ सका। जबकि पहली डोज लेने वाले 99.87 प्रतिशत लोगों को कोरोना नहीं हुआ। कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण से संक्रमण का खतरा कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले 15 जनवरी से 23 मई 2021 तक के आंकडे़ भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। मुरादाबाद मंडल में 1,91,850 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए इस अवधि में वैक्सीन की दोनों डोज लीं थीं।

उनमें से सिर्फ 407 यानी 0.21 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हुए। दोनों डोज लेने वालों में कुल 99.79 लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट से बाहर रहे। इसी तरह 6,67,727 लोगों ने पहली डोज ली थी। उसमें से 873 लोग संक्रमित हुए। यानी पहली डोज लेने वाले 99.87 प्रतिशत लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। पहली डोज लगवाने वाले लोगों में सिर्फ 0.13 प्रतिशत ही संक्रमित हुए। इन संक्रमितों में भी ज्यादातर केस मुरादाबाद में दर्ज किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *