कोरोना से अकाल मृत्यु के लिए सरकार की लचर व्यवस्था दोषी- डा संजीव गुलेरिया

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

नूरपुर 

10 मई। हिमाचल प्रदेश न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ के राज्य अध्यक्षडॉ संजीव गुलेरिया ने हिमाचल प्रदेश ने देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों की अकाल मृत्यु के लिए प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की लचर व्यवस्था  को दोषी ठहराया है। डाक्टर गुलेरीया ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं अन्य सभी विभागों में  निजीकरण के‌ लिए भी सरकार को जमकर कोसा ।उन्होंने कहा कि निजीकरण के कारण ही सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है । इस महामारी में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी वर्ग ही सरकार की ढाल बनकर संकट में जूझ रहे लोगों की सहायता करने में अपने प्राणों को जोखिम में डाल रहे है व कर्तव्य से विमुख नहीं हो रहे हैं।

गुलेरिया ने कहा कि हमारे क‌ई एनपीएस कर्मचारी अधिकारी कोरोना वायरस के चलते अकाल मृत्यु का ग्रास बने हैं लेकिन सरकार को उन दिवंगत कर्मचारियों के पीछे छूटे परिवारों की कोई कद्र नहीं है । इनके परिवारों परिवारों का भरण-पोषण व गुजर-बसर कैसे होगी, इसकी चिंता नहीं है। डाक्टर संजीव गुलेरिया ने कहा कि सरकार को चाहिए कर्मचारी अधिकारी वर्ग को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे। उन्होंने आर्थिक सुधारों के नाम पर सरकार के अनमोल रत्नों में शुमार कम्पनियों को वेवजह बेचने के लिए सरकार का निकम्मापन बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *