आवाज़ ए हिमाचल
18 मई।कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार से लोग यहां तक कि अपने सगे सबंधी दूरी बना रहे है।विचलित करने वाली यह खबरे रोजाना मीडिया की हेडलाइन बन रही है,लेकिन इन्ही खबरों के बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे है,बल्कि कोरोना संक्रमित लोगों के दाह संस्कार में भी अपना हाथ बढ़ा रहे है।ऐसी ही एक सुखद खबर तियारा से आई है,यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उनके शव को एक व्यक्ति ने अपनी निजी गाड़ी में न केवल शमशानघाट तक पहुंचाया बल्कि अंतिम संस्कार के दौरान भी अपना पूरा सहयोग दिया।
जानकरी के मुताबिक को को ऑपरेटिव सोसाइटी तियारा के कार्यरत एक व्यक्ति पिछले दिनों कोरोना पॉसिटिव आए थे और घर पर ही आइसोलेट थे।सोमवार को उनका निधन हो गया।इस दौरान उनका अंतिम संस्कार करवाने के लिए बीडीओ कांगड़ा के नेतृत्व प्रशासन की टीम भी पहुंच गई थी,तथा कांगड़ा से शव वाहन भी मंगवा लिया था,लेकिन इससे पहले की वाहन तियारा पहुंचता।
इसी बीच तियारा के ही एक व्यक्ति संजीव धीमान अपनी 800 कार लेकर पहुंच गए तथा उन्होंने शव को अपनी कार में डाला तथा शमशानघाट तक पहुंचाया,जहां प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।युवक की इस पहल की चारों तरफ सराहना हो रही है।अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व विधायक संजय चौधरी,विकास खंड अधिकारी कांगड़ा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।