आवाज़-ए-हिमाचल
3 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश में वीरवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। मंडी जिला के बल्ह के कांसा चौक निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंडी प्रकाश चौधरी का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है। इसके अलावा बिलासपुर की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। 70 वर्षीय महिला घुमारवीं के नाटली की रहने वाली थी। कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 669 तक पहुंच गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में कुछ दिनों से स्वस्थ होने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब तक 33336 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को ही रिकॉर्ड 1027 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इसके अलावा 633 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41860 तक पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामले 7813 हो गए हैं।