आवाज़ ए हिमाचल
03 जून।केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को कोरोना संक्रमित मृतकों के घर जाकर उनके परिवारों को ढांढ़स बंधाया।पठानिया ने इनके अलावा साउथ अफ्रीका में हुई काहलिया निवासी की मौत पर भी दुःख जताया।पठानिया ने लंज निवासी सलोचना देवी,फेरा निवासी त्रिलोक चंद की अचानक हुई मौत पर दुःख जताया।इसके अलावा उन्होंने मलाड़ू निवासी स्वरूप सिंह,काहलिया निवासी मनोज कुमार,भरूपलाहड़ निवासी शुभम,मनेई निवासी जगदीप कौर के निधन पर दुःख व्यक्त किया तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।पठानिया ने होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि इन परिवारों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में केवल आशा वर्कर ही मदद के लिए आगे आ रही है।पठानिया ने कहा कि उन्हें अगर किसी भी चीज़ की जरूत होगी तो वे गांधी हेल्पलाइन के सदस्य से संपर्क करें।उन्होंने सरकार से कोरोना संक्रमित मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने,आशा वर्कर व 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है।