आवाज ए हिमाचल
04 मई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अपनी ऑनलाइन कक्षाएं भी 16 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में किसी तरह से कमी नहीं आ रही है इसको ध्यान में रखते हुए कुलसचिव की ओर से ये निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय के 650 से अधिक शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। डीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजिब रे ने बताया कि डीयू के कालेजों, विभागों में बड़ी संख्या में शिक्षक संक्रमित हो रहे हैं। 35 से अधिक शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। सर्वाधिक प्रभावित कालेजों में शिवाजी कालेज शामिल है। यहां इस समय करीब पचास शिक्षक कोरोना संक्रमित है।