आवाज़ ए हिमाचल
03 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले तीन हजार के पार हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। प्रदेशभर में 408 नए पॉजिटिव केस आए जबकि 285 लोगों ने कोरोना को मात दी। एक्टिव केस बढ़कर 3338 हो गए हैं। हमीरपुर में दो और व कांगड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1043 पहुंच चुका है।
शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 4521 सैंपल लिए गए, जिसमें से 3711 नेगेटिव आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 64420 हो गई है, जबकि 60023 स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक नए मामले ऊना में 77, हमीरपुर में 73, शिमला में 61, सोलन में 54 व कांगड़ा में 53 आए हैं।