आवाज़ ए हिमाचल
17 मई। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित की हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद करीब परीक्षाओं के लिए नया कार्यक्रम घोषित होगा। कोरोना संक्रमण कम होता है तो जुलाई में आयोग परीक्षाएं करवाने की स्थिति में होगा। आयोग ने राज्य न्यायिक सेवाएं, तहसील कल्याण अधिकारी, परिवहन निगम में क्षेत्रीय प्रबंधक व प्रबंधक (तकनीकी) पद की व्यक्तित्व परीक्षा स्थगित की थी।
वन विभाग में प्रथम श्रेणी पद के लिए कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट जुड़ी लिखित परीक्षा भी स्थगित हुई थी। यह परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में आयोजित होनी थी। परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी होने के बाद लोक सेवा आयोग की ओर से अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए 25 दिन का समय दिया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग का कहना है कोरोना संक्रमण कम होने की स्थिति में लोक सेवा आयोग नया परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। लंबित परीक्षाओं के लिए नई तिथि दी जाएगी ।