आवाज ए हिमाचल
27 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में 18 साल से 45 साल की उम्र तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए बुधवार से उनका पंजीकरण शुरू होगा। सभी को टीकाकरण के लिए अपने मोबाइन वर कोविन एप में पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बिना किसी का भी टीकाकरण नहीं होगा। इसमें मौके पर ही अस्पताल में जाकर लोगों का पंजीकरण नहीं होगा।
एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का इस आयु वर्ग में पंजीकरण होगा। जम्मू-कश्मीर में अनुमानित जनसंख्या 65 लाख है और इन सभी के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं सीरम इंस्टीटयूट से वैक्सीन खरीदने के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस वर्ग के लिए अलग से वैक्सीन आएगी और यह वैक्सीन सिर्फ इसी आयु वर्ग के युवाओं को लगाई जाएगी।