आवाज ए हिमाचल
22 जनवरी।कोविड वैक्सीनेशन के लिए हिमाचल प्रदेश को 87500 और टीके मिल गए हैं। केंद्र ने पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भेजी है। प्रदेश में सवा एक लाख से अधिक लोगों को को टीके दो बार लगाए जाने हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन सेंटर में डोज भेजने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण में केंद्र से हिमाचल को 93000 डोज मिली हैं। 87,500 टीकों की दूसरी डोज मिलने के बाद प्रदेश में कोविड वैक्सीन की एक लाख 80 हजार डोज पहुंच चुकी हैं। प्रदेश में टीकाकरण अभियान 11 दिन तक चलेगा।
प्रदेश में 5112 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन
प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान के तहत अभी तक 5112 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में वैक्सीनेशन की दर 60 से 70 प्रतिशत के बीच है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1044 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया है। मंडी में 676, हमीरपुर 639, ऊना 443, सोलन 405, बिलासपुर 279, चंबा 210, किन्नौर 79, कुल्लू 282, लाहौल-स्पीति 226, शिमला 312, सिरमौर 192 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए हिमाचल में 87500 नई डोज पहुंची हैं।